प्रधानाचार्य की लेखनी से....................
माँ सरस्वती के इस पावन मन्दिर की स्थापना संस्थापक प्रबन्धक स्व0 श्री शिवकुमार अग्रवाल जी ने 8 जुलाई 1956 को एक प्राइमरी पाठशाला के रूप में करके नगर में एक शिक्षा का पौधा लगाया, जो वट वृक्ष बनने को सपना संजोए हुए था। इस पाठशाला ने अपना रूप फैलाना प्रारम्भ किया सन 1958 में जूनियर हाईस्कूल, 1962 में हाईस्कूल जबकि 1966 में इण्टरमीडिएट का रूप धारण किया तथा आज यह संस्था गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदत्त करने के साथ ही शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश की अग्रणी संस्था के रूप में पहचानी जाती है। संस्था अपनी चार शाखाओं शिशु भारती, शिशु भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या जूनियर हाईस्कूल व जनता पॉलिटैक्निक जहाँगीराबाद के साथ निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
आज विद्यालय में मानविकी, विज्ञान, कृषि, वाणिज्य एवं व्यावसायिक सभी संकायों में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदत्त की जा रही है। सम्पूर्ण कक्षा-कक्ष एवं मैदान आदि सी0सी0टी0वी0 कैमरों से लैस है, विद्यालय में इण्टरनेट से लेस विशाल कम्प्यूटर लैब व प्रोजेक्टर लैब जिससे बच्चे तीव्र गति से सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। विज्ञान लैबों का आधुनिकीकरण किया गया है, आज हमारे विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्र स्तर तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ की उपस्थिति 2017 से बायोमैट्रिक की गयी। विद्यार्थियों की प्रगति, अनुपस्थिति आदि की सूचना उनके अभिभावकों को मोबाईल संदेश के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है तथा विद्यालय की समस्त सूचनाएँ हमेशा वेबसाइट पर अद्यतन रहती हैं। समस्त विद्यालय प्रांगण एवं कक्षा कक्षों को ऑनलाइन वेबकास्टिंग से जोड़ा गया वर्ष 2021 से 2022 तक विद्यालय में 10 स्मार्ट क्लास एवं खगोलीयशाला की स्थापना कर आधुनिक शिक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया। बच्चों के शूटिंग में उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में जनपद की सावित्री देवी इण्डोर शूटिंग रेंज का निर्माण नवम्बर 2015 में किया गया जहाँ छात्र-छात्राओं प्रतिदिन शूटिंग प्रगति करते हुए राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग कर अपनी योग्यता का परचम लहरा रहे हैं।
खेल-कूद में विशेष प्रयास किये गये हैं फलस्वरूप हमारे विद्यार्थियों ने खेलों के राज्य स्तर तक बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं। विद्यालय की एन0सी0सी0 व स्काउट की टुकड़ियाँ भी अपने क्षेत्र में निरन्तर शानदार प्रगति कर रही है। वर्तमान परिवेश में छात्र/छात्राओं का भविष्य केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि प्रत्येक स्तर पर सुरक्षित है। अन्तर्राष्ट्रीय भाषा अंगेजी की आवश्यकता को दृष्टिगत करते हुए विद्यालय में वर्ष 2016 से यू0पी0 बोर्ड के पाठ्यक्रम को हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम से भी प्रारम्भ किया गया है। आज हमारे विद्यार्थी खगोलीयशाला के माध्यम से भूमि पर ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी अध्ययन करते हैं। आई0एफ0सी0आई0 सोशल फाउंडेशन नेहरू प्लेस, दिल्ली द्वारा सी0एस0आर0 फण्ड से धनराशि रूपये पन्द्रह लाख अनुदानित करके विद्यालय में एक भव्य डिजिटल एवं फिजिकल पुस्तकालय की पुनः स्थापना कराकर इस विद्यालय एवं क्षेत्र पर उपकार किया है। श्री विवेक गुप्ता पूर्व छात्रा द्वारा अपने पूज्य पिता स्व0 श्री मुन्नी लाल गुप्ता (पूर्व प्रधानाचार्य) की स्मृति में आधुनिक भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कराकर संस्था पर उपकार किया है, जबकि आधुनिक रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
विद्यालय की उपरोक्त शानदार प्रगति हेतु सर्वप्रथम मैं विद्यालय के कर्णधार, कर्मठ प्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल (एड.) व प्रबंध समिति का आभारी हूँ। साथ ही आभारी हूँ विद्यालय के विद्वान शिक्षक साथियों, लिपिकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं सहयोगी अभिभावकों का जिन सबके सहयोग से संस्था निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा इन्हीं सहयोग और पराक्रम के कारण मुझे राज्य पुरस्कार 2018 एवं राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। जिससे संस्था गौरवान्वित हुई है।